इंडियन ऑयल पेट्रोनस प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से रजौन में अगरबत्ती उत्पादन इकाई का हुआ शुभारम्भ

इंडियन ऑयल पेट्रोनस प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से रजौन में अगरबत्ती उत्पादन इकाई का हुआ शुभारम्भ

,रजौन,बांका : ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को युग संस्कृति न्यास के तत्वावधान में इंडियन ऑयल पेट्रोनस प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से रजौन बाजार मुख्य सड़क मार्ग में मोदी हाट दुर्गा मंदिर के समीप अगरबत्ती उत्पादन इकाई की शुरूआत की गई। अगरबत्ती उत्पादन के तहत लगभग 50 महिलाओं को रोजगार मिलेगा। अपने संबोधन में युग संस्कृती न्यास के "ग्राम्या प्रोजेक्ट प्रभारी" अंजय श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे फाउंडर आचार्य धर्मवीर का मुल मंत्र ही है "सर्वभुते हीते रताः" अर्थात सबका कल्याण हो, इसी उद्देश्य से स्वरोजगार के अवसर को बढ़ाने के लिए न्यास द्वारा ये पहल जगह-जगह की गई है और की जा रही है। इंडियन ऑयल पेट्रोनस प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट मैनेजर राकेश चन्द्र झा ने बताया कि कैसे उनकी कम्पनी बांका जिला में जनकल्याण के बहुत सारे प्रोजेक्ट को पूरा कर रही है। आने वाले दिनों में  बांका जिला विकास के मानचित्र पर ऊपर दिखने लगेगा। प्रोग्राम के संयोजक विनय भूषण यादव ने कहा कि उनका प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध हो और लोगों को रोजगार मिल सके। कार्यक्रम का संचालन युग संस्कृती न्यास के जिला प्रमुख सन्नी यादव ने  किया। मौके पर इंडियन ऑयल पेट्रोनस प्राइवेट लिमिटेड के पदाधिकारी बुद्धदेव मैती एवं आफताब आलम के अलावे आशुतोष झा, चन्दन यादव, अजीत कुमार राव, रितेश कुमार सिंह, अंकित कुमार चौधरी, मदन कुमार मंडल, सोनू कुमार, जीवन कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।


रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments