रजौन में बैंक प्रबंधक, सीएचसी प्रभारी कोरोना सहित कुल आठ कोरोना संक्रमित फिर भी लोग नहीं हैं सजग

रजौन में बैंक प्रबंधक, सीएचसी प्रभारी कोरोना सहित कुल आठ कोरोना संक्रमित फिर भी लोग नहीं हैं सजग

रजौन, बांका : कड़ाके की ठंड के बीच कोरोना की तीसरी लहर रजौन प्रखंड में तेजी से फैल रहा है। रजौन बस स्टैंड स्थित इंडियन बैंक के प्रबंधक दुर्गेश रंजन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावे रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ब्रजेश कुमार भी कोरोना के चपेट में आ गए हैं। रजौन प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की 5 छात्राएं भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इसके पूर्व रजौन बिजली ऑफिस के करीब एक मोहल्ले की महिला भी कोरोना पॉजिटिव निकली थी। इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने उस मुहल्ले में बांस बल्ला लगाकर उक्त मोहल्ले को कटेंनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इसके साथ ही रजौन प्रखंड क्षेत्र के कुल 8 लोगों को कोरोना की तिसरी लहर ने अपनी चपेट में ले लिया है। इधर इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद होम कोरेंटिन हो गए हैं, जबकि कस्तूरबा आवासीय विद्यालय रजौन की पांचों पॉजिटिव छात्राओं को अलग आइसोलेट कर रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से उक्त पांचों छात्राओं को दवा उपलब्ध करा दी गई है। पांचो छात्राओं के अभिभावक भी आकर उनसे मुलाकात कर चुके हैं। कस्तूरबा विद्यालय के संचालक व कन्या मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह व विद्यालय की वार्डन अंजना कुमारी ने बताया कि बच्चों की विशेष तौर पर देखभाल की जा रही है। अन्य छात्राओं को उनसे दूर रखा गया है। इधर लगातार ओमीक्रोन की वजह से कोरोना वायरस का दायरा बढ़ने से प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है जगह-जगह मास्क चेकिंग अभियान भी चलाए जा रहे हैं, इसके बावजूद बढ़ते कोरोना के बीच लोग सजग नहीं दिख रहे हैं।

रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments