दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभूगंज(बांका): प्रखंड में कोरोना संक्रमण का तीसरी लहर तेजी से पांव फैला रही है ऐसे में टीकाकरण की भी गति धीमी हो गई है शुरूआती दौर में किशोरों में टीकाकरण का काम तेजी से तो हुआ, पर धीरे - धीरे रफ्तार कम हो गई। ऐसे में प्रखंड प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन की चिंता बढ़ने लगी है। जिला प्रशासन के निर्देश पर शनिवार को प्रखंड कार्यालय वेश्म में बीडीओ प्रभात रंजन के नेतृत्व में टास्क फोर्स कमिटि का गठन किया गया। जिसमें बुजुर्गों में बूस्टर डोज एवं किशोरो में वैक्सीनेशन का काम तेजी से हो इस पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके लिए चार सदस्य की कमिटी का गठन हुआ। जिसमें बीडीओ,बीइओ,अस्पताल प्रभारी एवं प्रबंधक प्रतिदिन टीकाकरण का रिपोर्ट रखेंगें। यदि टीकाकरण का निर्धारित लक्ष्य पूरा नहीं हुआ तो , इसकी कमी दूर करेंगे वहीं बीडीओ ने कहा कि आमलोगों को टीकाकरण के प्रति गंभीर होने की जरूरत है। साथ ही लोगों को जागरूक कराने की जरूरत है। यदि कोरोना को हराना है तो गाइड लाइन का पालन करना होगा। मौके पर अस्पताल प्रभारी डा अजय शर्मा , प्रबंधक संजय कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...