शराब सेवन करने एवं बिजली चोरी के आरोप में तीन व्यक्तियों को भेजा गया न्यायिक हिरासत में जेल

शराब सेवन करने एवं बिजली चोरी के आरोप में तीन व्यक्तियों को भेजा गया न्यायिक हिरासत में जेल

रजौन, बांका : प्रशासन के सख्ती के बाद एवं लगातार छापेमारी अभियान के कारण शराब सेवन करने वालों को अब काफी महंगा पड़ने लगा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नवादा सहायक थाना अंतर्गत गोराडीह गांव से सहायक अवर निरीक्षक भरत महतो ने शराब पीने के आरोप में कपिलदेव मंडल को हिरासत में लिया। अल्कोहल जांच के क्रम में अत्यधिक मात्रा में शराब पीने के आरोप में कोरोना जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं रजौन थाना पुलिस ने भी धायहरना ग्राम निवासी रोशन उर्फ पारू एवं बिजली चोरी के आरोप में पुनसिया के शशिकांत चौधरी को भी न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। शशिकांत चौधरी ने बताया बिजली विभाग को लगाए गए फाइन जमा कर दी गई है।

रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments