मकरसंक्राति के अवसर पर रामपुर के अन्नपूर्णा मंदिर में विशेष पूजा सह महाभोग का हुआ आयोजन

मकरसंक्राति के अवसर पर रामपुर के अन्नपूर्णा मंदिर में विशेष पूजा सह महाभोग का हुआ आयोजन

रजौन, बांका : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिंहनान पंचायत के रामपुर गांव में अवस्थित अन्नपूर्णा मंदिर विष्णु भगवान में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर खिचड़ी महाभोग सह भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे का नेतृत्व मंदिर के प्रधान न्यासी विवेकानंद मिश्रा ने किया। इस संबंध में श्री मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के मौके पर अन्नपूर्णा मंदिर विष्णु भगवान में महाभोग का आयोजन किया गया, उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन की दिनचर्या से कुछ विशेष आयोजन मकर संक्रांति के दिन होता है। सबसे पहले अन्नपूर्णा मंदिर विष्णु भगवान को दूध, दही, घी, मधु, गुड़ यानि पंचामृत स्नान करवाया जाता है और भगवान को श्रृंगार वस्त्र आदि समर्पित करने की भी परंपरा है। भगवान शालिग्राम को तुलसी पत्र समर्पित किया जाता है, ऐसे अनुष्ठान से पूरा गांव मंत्रोच्चार और शंख, घण्टे की ध्वनि से पूरा माहौल गुंजायमान हो गया। वहीं रामपुर गांव में श्री श्री 108 राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर में भी विशेष पूजा का आयोजन रखा गया। मौके पर मौजूद उदय शंकर मिश्रा ने बताया कि आज के दिन सूरज मकर राशि में प्रवेश करता है, इस दिन लोग पवित्र स्थलों पर पहुंचकर स्नान करते है, आज के दिन सूरज उत्तर की ओर आना शुरू हो जाता है जिसे उत्तरायन भी कहते है। भंडारे का मुख्य उद्देश्य समाज में आपसी भाईचारा बढ़ाना है। इस अवसर पर महानंद मिश्रा, नवीन ठाकुर, उदय शंकर मिश्रा, ओम प्रकाश ठाकुर, तारानंद मिश्रा, सुबोध मिश्रा, राज आनंद, गोतम ठाकुर, आशीष, मोहित, पियुष, सोनू, चंदन, नीरज मिश्रा, धीरज ठाकुर, नीरज ठाकुर, कमल मिश्रा सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments