जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के तहत भागलपुर जिले से आए सौ पुरुष एवं महिला किसानों ने कृषि प्रक्षेत्र उपरामा का किया अवलोकन

जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के तहत भागलपुर जिले से आए सौ पुरुष एवं महिला किसानों ने कृषि प्रक्षेत्र उपरामा का किया अवलोकन

रजौन, बांका : शनिवार को भागलपुर आत्मा परियोजना के द्वारा भागलपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों से चयनित कुल एक सौ किसानों को परिभ्रमण के लिए बांका जिले के रजौन प्रखंड में अवस्थित कृषि प्रक्षेत्र उपरामा सहित अन्य गांवों में जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे विभिन्न तकनीकों का अवलोकन करने के लिए लाया गया। बता दें कि परिभ्रमण में आए सौ किसानों में 30 महिला किसान भी शामिल थी। इस दौरान आत्मा परियोजना के निदेशक प्रभात कुमार के साथ-साथ सभी प्रखंड के एटीएम अपने किसानों का नेतृत्व कर रहे थे। मौका-ए-वक्त पर पहुंचे किसानों ने यहां चल रहे उन्नत कृषि तकनीक के तहत जीरो टिलेज, हैप्पी सीडर एवं रेज्ड बेड तकनीक से लगाए गए गेहूं, चना, मसूर, सरसों अन्य फसल की बुवाई का बारीकी से अवलोकन किया तथा स्थानीय किसानों से बातचीत करते हुए जानकारी प्राप्त की। इन किसानों के मार्गदर्शन के लिए उपरामा गांव के एटीएम रंजन कुमार,रुपेश चौधरी,अंजनी कुमार चौधरी लारेंद्र,चौधरी,संटू सिंह एवं रविन्द्र चौधरी अन्य किसान उपस्थित थे।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments