अंगिका भाषा को दर्जा दिलाने के लिए युवाओं में निकाला कैंडल मार्च

अंगिका भाषा को दर्जा दिलाने के लिए युवाओं में निकाला कैंडल मार्च

बांका।अंगिका भाषा को भारत सरकार के जनगणना कार्यालय से जारी मातृभाषा के कोड की सूची में अंगिका भाषा को शामिल नहीं करने के विरोध में शुक्रवार की देर शाम मानवाधिकार परिषद के प्रदेश महासचिव अनुप कुमार के नेतृत्व में बाराहाट थाना क्षेत्र के चंगेरी मिर्जापुर में युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला, जो काली स्थान से चलकर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए पंचायत भवन पहुंच कर संपन्न हुआ। इस दौरान कैंडल मार्च में सभी सभी लोगों ने अंगिका दर्जा नहीं देने के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं, मानवाधिकार परिषद के प्रदेश महासचिव अनुप कुमार ने कहा कि अंगिका हमारी भाषा है और इसे कोड नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके लिए मानवाधिकार परिषद चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगा। वहीं वार्ड सदस्य चंदन कुमार ने अंगिका का कोड सरकार द्वारा अबतक जारी नहीं करना बेहद निंदनीय है। वहीं उन्होंने कहा कि इसके निरंतर विरोध जारी रहेगा। इस मार्च में सत्यम कुमार, संजीव कुमार, जूलेश कुमार, निरंजन कुमार अनिल सिंह महेश कापरी संजय मेहता कुंदन यादव,प्रवीण कुमार यादव, अनिल यादव, दीपक कुमार, राजा समेत बड़ी संख्या में युवा वर्ग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments