बेलसीरा गांव में मामूली विवाद में बहनोई ने साले की कर दी पिटाई 

बेलसीरा गांव में मामूली विवाद में बहनोई ने साले की कर दी पिटाई 

 शंभुगंज ( बांका ) : थाना क्षेत्र के बेलसीरा गांव में मामूली विवाद में बहनोई ने साले की जमकर पिटाई कर दी जिसमें बेलसीरा गांव के युवक सुमन कुमार ने कुंथा गांव के बहनोई सिंटू यादव , भाई हिमांशु कुमार के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज कराया है  पीड़ित ने बताया कि वह क्षेत्र में घूमकर पनीर का व्यवसाय करता है  रविवार को कुशमाहा गांव से पनीर बिक्री कर वापस घर लौट रहे थे जहां रास्ते में कुंथा गांव के समीप सिंटू यादव एवं हिमांशु यादव ने बाइक रोककर मारपीट की पीड़ित ने बताया कि सिंटू यादव का ससुराल बेलसीरा गांव में है कुछ दिन पहले ससुराल में सास - ससुर के बीच विवाद हुआ इसके आक्रोश में सिंटू ने घटना को अंजाम दिया थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments