मकर संक्रति पर घर आने वाले एक युवक की हत्या

मकर संक्रति पर घर आने वाले एक युवक की हत्या

 बांका:शुक्रवार सुबह फुल्लीडुमर प्रखंड के डैमेय बहियार में एक शीशम के पेड़ से एक युवक की लाश लटकते हुए स्थानीय लोगो ने देखा। इसकी सूचना पुलिस को देने पर थानाध्यक्ष आनन्द कुमार ने घटनास्थल पर जाकर लाश को नीचे करवाया औऱ जांच करने पर उसके पास से उसका आधार कार्ड बरामद होने से उसकी पहचान कृष्ण कुमार साह 45 बर्ष पिता गंगाधर साह के रूप में हुई है। तत्काल उसके परिवार वालो को इसकी जानकारी दी गयी। और परिवार के लोगो के वहां आने पर बताया कि कृष्ण कुमार साह पंजाब के लुधियाना में काम करता था। और गुरुवार को घर आने की बात बताया था।औऱ कहा था कि बस स्टैंड पर मोटर साईकिल लेकर आना हम घर जाएंगे।रात को जब परिवार के लोग जब उसे लाने मोटरसाइकिल से बस स्टैंड गया तो उसका कोई पता नही चला।काफी देर इन्तजार के बाद जब उसका कोई पता नही चला और उसका फोन भी बन्द मिलने लगा तो लोगो को शंका होने लगी।देर रात हो जाने के कारण सुबह पता लगाने की बात की गई।सुबह परिवार के लोग उसे खोजने जाने ही वाले थे।उसी वक्त उसकी लाश मिलने की खबर मिल गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया।

पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम कराने बांका भेज दिया है।आशंका व्यक्त किया जा रहा कि कृष्ण कुमार के साथ लूटपाट की घटना का विरोध होने के कारण उसकी हत्या कर लाश को पेड़ से लटका दिया गया।


Post a Comment

0 Comments