शंभूगंज (बांका): सरकार के निर्देश पर सोमवार को 15 -18 वर्ष के किशोरों के लिए कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ हो गया जहां प्रथम दिन करीब दो सौ किशोर - किशोरियों ने राहत का टीका लिया प्रखंड के राज संपोषित श्री कृष्ण उच्च विद्यालय कुरमाडीह एवं द्वारिका अमृत अशर्फी विद्यालय में वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया पहले तो टीका लेने से किशोरी सहम रही थी टीका लेने के बाद किशोरी उत्साहित नजर आयी पहला टीका इंटर की छात्रा ममता कुमारी ने लिया वहीं टीका लेने के बाद मौसम कुमारी,खुशी कुमारी मेघा कुमारी , रानी कुमारी सहित अन्य ने खुशी व्यक्त किया एक श्वर में सभी किशोरियों ने कहा कि हमें डटकर कोरोना का मुकाबला करनी है सभी किशोरियों ने कोरोना संक्रमण को भगाने के लिअ जागरूकता का भी संकल्प लिया इससे पहले कुर्माडीह उच्च विद्यालय में शिविर का उदघाटन बीडीओ प्रभात रंजन , अस्पताल प्रभारी डा अजय शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया मौके पर अस्पताल प्रबंधक संजय कुमार , विद्यालय प्रभारी पंकज कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...