दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभूगंज (बांका):प्रखंड क्षेत्र के सर्वोदय उच्च विद्यालय गुलनी कुशाहा में सोमवार को विधालय के ऊर्दू के सहायक शिक्षक मोहम्मद मनजरुल हक़ का विदाई समारोह धूमधाम से विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापिका कुमारी आशा सिन्हा की अध्यक्षता में मनाया गया. विदाई समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने सेवा निवृत्त शिक्षक मो० मनजरुल के कार्यकाल का सराहनीय किया और लोगों ने कहा कि ये मिलनसाल थे. इनके स्वास्थ्य रहने की कामना किया. विदाई समारोह में विधालय परिवार द्वारा अंग वस्त्र आदि दे कर विदाई किया. इस अवसर पर विद्यालय के सभी सहायक शिक्षक मनोज कुमार दीपक, गौरव कुमार ,जितेंद्र कुमार विवेकानंद ,सुषमा कुमारी संजीत कुमार, अमर कुमार सिंह ,सुभाष चंद्र नवीन लिपिक श्री वृजनन्दन यादव एवं परिचारी सूर्यनारायण ठाकुर सहित सभी छात्र-छात्रा था उपस्थित थे.प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि मोहम्मद हक़ सर 2007 से लगातार इस विद्यालय में सच्चे लगन के साथ अपने कर्त्तव्य का निर्वाह किए. इनके सेवानिवृत्त के पश्यात अब शिक्षको की संख्या माध्यमिक में 7 और उच्च माध्यमिक में 2 रह गया है.

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...