रजौन बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष ने पुलिस के सहयोग से सघन मास्क एवं हेलमेट चेकिंग अभियान चलाकर वसूले सात हजार जुर्माना

रजौन बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष ने पुलिस के सहयोग से सघन मास्क एवं हेलमेट चेकिंग अभियान चलाकर वसूले सात हजार जुर्माना

रजौन, बांका: बढ़ते वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए पुलिस प्रशासन सजग दिखने लगी है। इसी कड़ी में बुधवार को भी को जिला प्रशासन एवं सरकार के आदेश पर बिना मास्क पहन कर आम यात्रियों, वाहन पर सफर करने वाले यात्रियों सहित अन्य लोगों से सघन चेकिंग अभियान चलाकर 20 व्यक्तियों से एक हजार रुपए एवं बिना हेलमेट के साथ सफर कर रहे बाइक चालकों से 5 हजार रुपए जुर्माना वसूली गई है। सघन मास्क चेकिंग अभियान के क्रम में बीडीओ राजकुमार पंडित,सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन, थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान, अवर निरीक्षक उमेश कुमार प्रसाद सहित काफी संख्या में पुरुष एवं महिला सशस्त्र बल आदि प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य सड़क मार्ग के सामने एवं पुनसिया बाजार में लगातार कैंप करते हुए वाहन पर सवार बिना हेलमेट एवं मास्क वाले यात्रियों, वाहन चालको आदि जुर्माना वसूले जा रहे थे। बीडीओ, सीओ, पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार, थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने बताया तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए हर लोगों को सावधान करने के उद्देश्य मास्क चेकिंग अभियान अब इसी तरह से प्रतिदिन लगातार चलता रहेगा। मास्क चेकिंग अभियान को लेकर वाहन चालकों एवं आमजनों में फिर से हड़कंप मचा रहा।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments