बांका:अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के जानकीपुर गांव में जमीन विवाद में हुए गोलीबारी में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया । जख्मी जानकीपुर गांव का लालू यादव बताया जाता है । जिसका रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है । जबकि दूसरे पक्ष के कुमोद यादव की पत्नी फुचिया देवी भी जख्मी हो गई है । उसे भी बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है । घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि लालू यादव के पिता रामदेव यादव से लंबे दिनों से दो कट्ठा जमीन को लेकर कुमोद यादव से विवाद चल रहा है । रविवार को लालू यादव लगभग एक दर्जन अपराधियों के साथ कुमोद यादव के घर में हमला कर कुमोद यादव की पत्नी फुचिया देवी एवं परिवार के अन्य सदस्य के साथ मारपीट कर घर से बाहर समान को फेंक रहा था । मारपीट की सूचना पाकर गांव के लोग भी जमा हो गये । इसी बीच लालू यादव एवं उसके साथ आये अपराधियों ने पिस्तौल लहराते हुए गांव के लोगों को खदेड दिया । इसी पर गुस्साये ग्रामीणों ने अपराधियों पर ईंट पत्थर चलाने लगे । जिससे सभी अपराधी गांव के पछियारी बहियार की ओर भागने लगा । जिसका ग्रामीणों ने पीछा किया । ग्रामीणों की मानें तो बहियार में भाग रहे अपराधियों के गोलीबारी से ही लालू यादव की गोली लग गयी । जबकि लालू के स्वजन ने बताया कि बहियार में भागने के क्रम में लालू यादव फिसलकर गिर गया । जिसे भीड़ के लोगों ने सिर में दो गोली एवं पीठ में एक गोली मारा है ।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...