कटोरिया (बांका) कटोरिया थाना क्षेत्र के जमदाहा पंचायत के तिलोंधा गांव के छोटू कुमार यादव हत्याकांड में घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है। अब तक एक भी नामजद अभियुक्त को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। शनिवार को एसडीपीओ बेलहर प्रेमचंद्र सिंह ने तिलोंधा गांव पहुंचकर जांच की। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीपीओ ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की। कहा कि पुलिस जल्द ही हत्याकांड में शामिल हत्यारों को गिरफ्तार कर लेगी। बता दें कि बुधवार रात घर के आगे ट्रैक्टर खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में गोतिया द्वारा युवक की हत्या कर दी गई थी। परिजनों द्वारा बताया गया था कि नामजद अभियुक्तों के साथ मृतक के परिजनों का पुराना जमीनी विवाद चल रहा था। इस मौके पर अनि महेश झा, अनि बबलू कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...