बिरनिया टीम ने दूसरी बार जीता फाइनल मुकाबला

बिरनिया टीम ने दूसरी बार जीता फाइनल मुकाबला

 बांका: चांदन उच्च विद्यालय के मैदान पर चल रहे बीएल मोदी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सोमवार शाम को दूसरी बार बिरनिया टीम ने कब्जा जमा लिया।फाइनल मैच का उद्घाटन बेलहर विधायक मनोज यादव और प्रमुख रविश कुमार द्वारा फीता काट कर  किया गया।मैच में टॉस जीत कर बिरनिया किंग्स एलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओभर में नो विकेट 156 रन बनाया जिसके जवाब में चांदन की टीम 19 ओवर एक बॉल में ही पूरी टीम 139 रन बनाकर आउट हो गई ।इस प्रकार बिरनिया की टीम ने इस फाइनल मुकाबले को 18 रन से जीत लिया ।सर्वोत्तम कुमार बिरनिया के खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। देर शाम तक कार्यक्रम चलने के कारण शेष खिलाड़ियों के पारितोषिक की जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी। मैच के दौरान विधायक मनोज यादव के साथ बीडीओ राकेश कुमार, सीओ प्रशांत शांडिल्य,थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार प्रमोद मंडल, बिरनिया,चांदन सहित कई पंचायत के  मुखिया सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।साथ ही टूर्नामेंट के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments