दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज ( बांका ) : ईंगलिशमोड़ मुख्य मार्ग पर रूदपैय पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना में थाने का चौकीदार गंभीर रूप से जख्मी हो गया जख्मी चौकीदार बरौथा गांव का सुनील पासवान है गुरूवार को सुनील थाने का डाक लेकर बांका गया था जहां वापस लौटने के दौरान उक्त स्थान पर अचानक आवारा कुत्ते का झुंड सड़क पर आ जाने से चौकीदार असंतुलीत होकर बीच सड़क पर गिर पड़ा स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया है ।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...