सेवानिवृत्ति से एक दिन पूर्व रजौन बीईओ को दी गई समारोह पूर्वक भावभीनी विदाई

सेवानिवृत्ति से एक दिन पूर्व रजौन बीईओ को दी गई समारोह पूर्वक भावभीनी विदाई

रजौन बांका : प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राकेश प्रसाद सिन्हा 31 जनवरी 2022 सोमवार को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। सेवानिवृत्ति से एकदिन पूर्व ही रविवार को प्रखंड के सभी शिक्षकों एवं रजौन बीआरसी परिवार द्वारा इंटर स्तरीय राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी के प्रांगण में समारोह पूर्वक भावभीनी विदाई दी गई। मालूम हो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राकेश प्रसाद सिन्हा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा के रहने वाले हैं। राकेश प्रसाद सिन्हा सरकारी सेवा में पहले एयर फोर्स एजुकेशन कोर रूप में पदस्थापित थे। बिहार शिक्षा सेवा में आने के बाद 30 जनवरी 1991 को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के रूप में पहली बार सीतामढ़ी में पदास्थापित हुए थे। बांका जिले के रजौन प्रखंड में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रूप में 22 सितंबर 2020 से पदस्थापित थे। वे 31 जनवरी 2022 सोमवार को बिहार शिक्षा सेवा पद से सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। बता दें कि रजौन बीईओ श्री सिन्हा को बाराहाट प्रखण्ड के बीईओ के रूप में अतिरिक्त प्रभार था। उनके कड़क शिक्षा प्रशासनिक कार्य क्षमता को देखते हुए प्रखंड के समस्त शिक्षक गणों एवं बीआरसी परिवार के सहयोग से रविवार का अवकाश एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के शुभ अवसर पर सेवानिवृत्ति से एक दिन पूर्व ही समारोह पूर्वक भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह की अध्यक्षता इंटर स्तरीय राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी प्रधानाध्यापक कुमार दिनकर संचालन रामविलास सिंह, आशुतोष कुमार चौधरी, भवानी शंकर बारी-बारी से कर रहे थे। इस क्रम में प्रखंड प्रमुख रूबी कुमारी, उप प्रमुख गुड्डू राजा, बीआरपी शिक्षा डीडीओ सह आदर्श मध्य विद्यालय धौनी प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार, कन्या मध्य विद्यालय रजौन हेड मास्टर अरुण कुमार सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि रणविजय सिंह, राजीव कुमार,राजीव रंजन, नव पदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र प्रसाद सिंह, प्राथमिक शिक्षा सह समग्र सर्वशिक्षा अभियान डीपीओ निशीथ प्रणीत सिंह, धोरैया सह रजौन प्रभारी बीईओ कुमारी कंचनलता, रजौन सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार, पूर्व थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। बता दें कि फिलहाल श्री सिन्हा के जगह अतिरिक्त प्रभार के तौर पर धोरैया बीईओ कुमारी कंचनलता को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
विदाई समारोह को सफल बनाने के लिए बीईओ राकेश प्रसाद सिन्हा के अभिन्न मित्र राकेश बिहारी सिंह, बीआरपी संजय कुमार झा, केआरपी भूपाल पूर्वे, लेखा सहायक मोहम्मद कमरेज आलम, प्रखंड साधन शिक्षक विनय प्रसाद नवीन चंद्र झा, शैलेश कुमार, डाटा ऑपरेटर चांदनी कुमारी सहित प्रखंड एवं जिला स्तरीय शिक्षक संघ के नेता संजय कुमार, जयशंकर कुमार, अनीश कुमार, भारतेंदु,सुभाष चंद्र सिंहा, प्रदीप सिंह बनगांव, वरुण सिंह बरौनी, आशुतोष कुमार चौधरी, प्रदीप कुमार पासवान, भवानी शंकर, रिंकू उर्फ रंजन कुमार, कुमार गौरव, वीरेंद्र कुमार बामदेव, श्यामसुंदर ठाकुर, लक्ष्मी कुमारी, मीना हेंब्रम, किरण कुमारी, रविकांत रंजन, रिंकू उर्फ रंजन, गुंजा कुमारी सहित अन्य कमान संभाल रहे थे। इस दौरान दर्जनों वरीय शिक्षकों ने बीआरसी में कैंप करते हुए कोविड-19 वैश्विक महामारी कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए डटे हुए थे। उनके विदाई के शुभ अवसर पर बीआरसी एवं विद्यालय परिवार की ओर से विदाई गीत, राष्ट्रीय देश भक्ति गीत की प्रस्तुति के साथ-साथ शिक्षिका सुजाता कुमारी, रूबी कुमारी, किरण कुमारी आदि ने स्वयं रचित कविता के पाठ करके कार्यक्रम को काफी मनमोहक और रोचक बना दिया। बीआरसी, विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षकों की ओर से अंग वस्त्र, बुके, धार्मिक पुस्तकें,प्रशस्ति पत्र आदि बीईओ राकेश प्रसाद सिन्हा को भेंट की गई। विदाई समारोह के शुभ अवसर पर विद्यालय के दर्जनों पुरुष एवं महिला शिक्षकों द्वारा बुके अंग वस्त्र सहित अन्य सामग्री भेंट कर स्वयं आभार प्रकट किया। विदाई के बेला में नव पदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र प्रसाद सिंह, डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान निशीथ प्रणीत सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार, रजौन थाना अध्यक्ष के पद पर पदस्थापित रह चुके प्रमोद कुमार आदि ने राकेश प्रसाद सिन्हा को कुशल कड़क शिक्षा प्रशासनिक अधिकारी के रूप में बताया। बीआरपी संजय कुमार झा, डीडीओ प्रदीप कुमार आदि ने बताया कि इतने कम समय में जो छाप रजौन में रहकर छोड़ा है इसको सदैव याद रखा जाएगा।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments