अवकाश प्राप्त एएनएम के खाली आवास में चोरी

अवकाश प्राप्त एएनएम के खाली आवास में चोरी

 बांका: चांदन प्रखंड मुख्यालय के बगल वार्ड सात में नये साल की चोरी की पहली शुरुआत में चोरों ने दो लाख से अधिक के सामान की चोरी कर लिया।जबकि दूसरे घर मे चोरी का असफल प्रयास भी किया गया। बताया जाता है।वार्ड सात के शांतिपुर टोले में अवकाश प्राप्त एएनएम सिंधु देवी के घर मे चोरी की घटना हुई है। जिस घर में कोई भी सदस्य नही था। सभी देवघर गये थे।खाली घर का फायदा उठा कर चोरों ने घर मे प्रवेश कर नकदी,कपड़ा,जेवर सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर लिया। वहां चोरी को अंजाम देने के बाद चोरों ने उसी घर के बगल रंजीत रंजन दुबे के घर भी खिड़की के ग्रिल उखाड़ कर चोरी का प्रयास किया।इसकी आवाज से रंजीत के घर के सदस्य जग गए। और बाहर निकल कर देखने पर चोरी की जानकारी हुई।पुलिस को लिखित जानकारी दे दिया गया है।इन दिनों थाना द्वारा चौकीदार से पहरा की व्यवस्था पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है। वैसे भी इस थाने में 11 चौकीदार की जगह सिर्फ चार चौकीदार ही कार्यरत है।एक चौकीदार काफी समय से निलंबित है। जो चौकीदार कार्यरत है उसमें एक हमेशा थाने पर ड्यूटी करता है जबकि एक कभी कभार ही थाना आता है।जबकि दो दिन भर बैंक में ड्यूटी करता है।थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया जाएगा। 



Post a Comment

0 Comments