वार्ड सदस्या के पति को पिकप ने कुचला हुई मौत

वार्ड सदस्या के पति को पिकप ने कुचला हुई मौत

 बांका:जिले के चांदन थाना गेट के सामने एक पिकप द्वारा एक 50 बर्षीय युवक की धक्का लगने से मौत हो गयी है। थाना के सामने की घटना होने औऱ धक्का मारने वाले वाहन के फरार होने से आक्रोशित स्वजनों ने काफी विरोध किया और लाश को जबरन घर ले गये और पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि चांदन पंचायत के पलार ग्राम निवासी पूर्व वार्ड सदस्य मुन्ना सिंह जिसकी पत्नी उषा सिंह वर्तमान समय में वार्ड सदस्य वार्ड 9 से है अपने एक अन्य सहयोगी नावाडीह निवासी शीतल राउत के साथ चादन बाजार से पैदल अपने घर की ओर जा रहा था।थाना गेट से 50 गज की दूरी पर पहुंचते ही पीछे से आ रही एक पिकप बेन से दोनों को धक्का मार दिया। जिससे मुन्ना सिंह सड़क पर ही गिर पड़ा और पिकप वाहन उसके छाती पर से गुजर गयी ।जबकि उसके साथ शीतल राउत भी जख्मी हो गया। जबतक कुछ लोग जमा होकर मुन्ना सिंह को अस्पताल ले जाते उसकी मौत हो चुकी थी। जबकि शीतल का इलाज चल रहा है। मुन्ना सिंह की मौत की खबर परिवार और अन्य लोगो को मिलते ही अस्पताल में कोहराम मच गया।पत्नी का रो रो कर बेहोश हो रही थी। बाद में प्रमुख रवीश कुमार,मुखिया अनिल मंडल, सरपंच राकेश कुमार सहित सेकड़ो लोग अस्पताल पहुंच गए। मृतक के स्वजन अस्पताल की व्यवस्था और थाना के सामने घटना के बावजूद पिकप के फरार हो जाने को लेकर काफी आक्रोशित दिखे, और किसी भी हालत में पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया, जबकि मुआवजे की राशि पाने के लिए पोस्टमार्टम अनिवार्य है इस बात को कई पंचायत प्रतिनिधियों ने परिवार वाले को समझाने का प्रयास भी किया लेकिन स्वजन जबरन मुन्ना सिंह की लाश को लेकर अपने घर चले गए। मृतक को चार पुत्री औऱ दो पुत्र भी है।जिसमे तीन पुत्री की शादी हो चुकी है।थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि थाना औऱ सीमा पर लगे सीसी कैमरा से वाहन की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। औऱ जख्मी शीतल राउत के बयान पर मामला दर्ज करते हुए परिवार के लोगो को मुआवजा राशि पाने के लिए पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार किया जा रहा है।


Post a Comment

0 Comments