बाइक सवार तीन अपराधियों ने महागामा मोड़ के समीप दो शिक्षकों से लूटपाट की घटना को दी अंजाम

बाइक सवार तीन अपराधियों ने महागामा मोड़ के समीप दो शिक्षकों से लूटपाट की घटना को दी अंजाम

रजौन, बांका : रजौन थाना क्षेत्र के अजीत नगर पहाड़ के समीप एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हुई लूटपाट की घटना के दो दिन बाद ही सोमवार को दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने नवादा बाजार सहायक थाना क्षेत्र के महगामा मोड़ नवादा सड़क मार्ग स्थित महागामा दोमुंही बरगद पेड़ के समीप दो शिक्षकों से लूटपाट कर अपराधी भाग निकले। लूट के शिकार शिक्षक नीरज कुमार व अब्दुल बारीस अंसारी रजौन प्रखंड के नवादा बाजार इंटर स्तरीय हाई स्कूल के शिक्षक हैं। लूट के शिकार शिक्षक नीरज कुमार ने बताया कि उनके साथ एक बाइक पर ही उसी विद्यालय के एक अन्य शिक्षक अब्दुल बारीस अंसारी भी बैठे थे। उन्होंने बताया कि बलुआचक स्टेट बैंक की शाखा से कुछ पर्सनल लोन आदि से संबंधित बातचीत करने बैंक परिसर गए थे। इसके बाद दोनों वहां से निकल कर अपने विद्यालय इंटर मैट्रिक परीक्षा के लिए वीक्षक के रूप में ड्यूटी पत्र   लेने बाइक से जा रहे थे। महगामा मोड़ के आगे सुनसान जगह दोमुंही  बरगद पेड़ के समीप एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर उन्हें रोका और हथियार का भय दिखाकर दोनों शिक्षकों से उनका मोबाइल व बैग छीनकर भाग निकले।शिक्षक नीरज कुमार ने बताया कि संभवत बैंक से ही अपराधियों द्वारा रेकी की जा रही थी। बैंक से निकलने के बाद अपराधियों को यह शक हो गया था कि इनके बैग में रुपया होगा। पीड़ित शिक्षकों ने बताया कि बैग में कुछ जरूरी कागजात थे। शिक्षकों ने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।

Post a Comment

0 Comments