बांका: मंगलवार देर रात बुरी तरह झुलसे एक युवक को चांदन अस्पताल लाया गया जहां उसकी हालत काफी नाजुक देख कर उसे देवघर रेफर कर दिया गया। परिवार के लोगों का मानना है कि उसका किसी वाहन से दुर्घटना हो गया था लेकिन उसको देखने से वह पूरी तरह आग से झुलसा हुआ लग रहा था।उक्त युवक प्रखंड मुख्यालय निवासी भजन रमानी बताया गया है।अस्पताल के चिकित्सक भी उसे आग से झुलसा हुआ ही मान रहे है।जबकि कुछ लोगो का मानना है कि उक्त युवक भजन रमानी पूर्व में रेलवे स्टेशन पर तार चोरी मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा जेल भेजा गया था।जहां नाबालिग होने के कारण उसे बाद में न्यायालय द्वारा रिहा कर दिया गया।उसी के द्वारा फिर से रेलवे का बिजली तार चोरी करने के प्रयास में उसकी यह हालत हुई है क्योंकि मंगलवार को ही देवघर बांका रेल लाइन को पूरा कर 25000 केबीए का बिजली चालू किया गया है।जिसकी जानकारी किसी को नही हो सकी थी। इतना ही नही इससे पूर्व भी रेलवे स्टेशनके पास माह अक्टूबर में कई पोल की रेलवे बिजली तार चोरी हो गयी थी।जिसका मुकदमा भी दर्ज हुआ था। थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार बताते है कि इस मामले को रेलवे बिजली तार चोरी के साथ किसी प्रकार की अन्य दुर्घटना के मामले में भी जांच कर रही है। साथ ही रेल पुलिस को भी जानकारी दे दिया गया है। जबकि जख्मी भजन रमानी के परिवार वाले कहते है कि उसे किसी अज्ञात बेलेरो ने धक्का मार दिया। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। लेकिन उसमें उस वक्त संदेह होता है जब पक्की सड़क पर दुर्घटना होने के बाबजूद थाने को कोई जानकारी नही दी गयी है। अब देखना है पुलिस जांच में सामने क्या आता है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...