हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा

हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा

रजौन, बांका : प्रखंड क्षेत्र के पुनसिया बस्ती चौधरी टोला में मंगलवार दोपहर को विराट हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ-साथ झांकी निकाली गई। कलश शोभायात्रा में गांव की युवतियां एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कतारबद्ध हो कर दो कतारों में चल रही पीला चमकदार वस्त्र पहनी महिलाएं एवं युवतियां कार्यक्रम में चार चांद लगा रही थी। बता दें प्रतिमा का नगर भ्रमण कार्यक्रम बुधवार को किया जाएगा तथा प्राण प्रतिष्ठा गुरुवार को संपन्न होगा। उक्त कार्यक्रम गुरुधाम के आचार्य पंडित पद्मनाभ मिश्र तथा अन्य वैदिक पंडित के सानिध्य में मुख्य यजमान बासुदेव चौधरी तथा ग्रामीणों के सहयोग द्वारा संपन्न कराया जा रहा है।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments