यूरिया खाद लेने के लिए उमड़ी किसानों की भीड़

यूरिया खाद लेने के लिए उमड़ी किसानों की भीड़

 शंभूगंज (बांका): प्रखंड में पिछले दो-तीन सप्ताह से यूरिया की कमी से जूझ रहे किसानों के लिए गुरूवार को यूरिया का ट्रक बाजार पहुंचा  इसकी सूचना मिलते ही खाद लेने किसान उमड़ पड़े खाद लेने के लिए कृषि केंद्रों पर अफरा-तफरी का माहौल रहा प्रखंड में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है ,वाबजूद भी किसानों पर कोई प्रभाव नहीं दिखा किसानों की चाह तो सिर्फ एक थी कि किसी तरह यूरिया का बोरी हासिल हो जाए यूरिया की खूब हुई कालाबजारी-बाजार के एक कृषि केंद्र पर यूरिया की कालाबजारी भी खूब हुई  क्षेत्र के कई किसानों ने बताया कि 265 रूपये का बोरा 400 रूपये में लेना पड़ा किसानों की शिकायत पर प्रखंड कृषि समन्वयक राजेश रंजन ने गंभीरता से लेते हुए सिलसिलेवार खाद वितरण कराया समन्वयक ने बताया कि बाजार के तीन कृषि केंद्रों पर 950 बोरी यूरिया आया है जिस वजह से किसानों की भीड़ है दो दिन दिनों के अंदर बाजार में प्रयाप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध होगा ।


Post a Comment

0 Comments