प्रखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का धरना कार्यक्रम हुआ स्थगित

प्रखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का धरना कार्यक्रम हुआ स्थगित

रजौन, बांका : अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर प्रखंड मुख्यालय रजौन में 8 जनवरी को आयोजित शिक्षकों का धरना कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। इस आशय की जानकारी बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा ने सभी जिला मुख्यालयों के संघ प्रधान को दे दी है। संघ ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर पूरे राज्य के हर एक प्रखंड मुख्यालयों में धरना कार्यक्रम रखा था, जिसकी लिखित जानकारी स्थानीय रजौन प्रखंड के प्रखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनीश कुमार व सचिव भारतेंदु ने स्थानीय प्रशासन को भी दे दी थी, लेकिन कोरोना की तिसरी लहर को देखते हुए संघ ने फिलहाल धरना कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है।


रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments