कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया (बांका) शुक्रवार रात कटोरिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के राधानगर गांव से उत्पात मचा रहे एक शराबी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शराबी थाना क्षेत्र के टिटहीवरण नुनेश्वर तांती बताया गया है। इस अभियान का नेतृत्व सअनि संजय कुमार सुमन कर रहे थे। बताया गया कि गुप्त सूचना मिली कि गिरफ्तार व्यक्ति राधानगर गांव में शराब पीकर उत्पात मचा रहा है। सूचना के आधार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ लिया। रेफरल अस्पताल में कराए गए जांच में शराब के सेवन की पुष्टि होने पर थाना में मामला दर्ज कर शनिवार को उस जेल भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों एवं शराबियों में हड़कंप मचा हुआ है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...