कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया (बांका) थाना क्षेत्र के फुलवरिया कला गांव में सोमवार को फसल चराने को लेकर एक महिला के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में पीड़ित महिला मानी यादव की पत्नी जमंती देवी ने कटोरिया थाना में आवेदन देकर गांव के ही विनोद तांती, सहित तीन लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई है।दिए गए आवेदन में बताया है कि मेरे खेत में लगे फसल को नामजद अभियुक्त का मवेशी चर रहा था। जब मैं मवेशी को अपने खेत से निकालकर नामजद अभियुक्त के दरवाजे पर जाकर पहुंचाई तो सभी नामजद अभियुक्तों द्वारा गलौज करने लगा जब मैं इसका विरोध की तो मेरे साथ मारपीट करने लगा मारपीट के दौरान मेरे गले से एक चांदी का चैन छीन लिया। होहल्ला सुनकर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हुए और झगड़े को शांत कराया इसके बाद दोनों पक्षों को गांव के गणमान्य लोगों द्वारा पंचायती कराई गई लेकिन पंचायती में नामजद अभियुक्त गलती मानने को तैयार नहीं हुए । घटना का मुख्य कारण यह है कि आवेदिका का पति बाहर में रहकर मजदूरी का काम करता है। महिला घर में अकेले रहने के चलते बराबर इस तरह का महिला के साथ प्रताड़ना करते रहता है ।कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...