दीन हीन गरीब निःसहायों के बीच बीडीओ ने किया जाड़े के कंबल का वितरण

दीन हीन गरीब निःसहायों के बीच बीडीओ ने किया जाड़े के कंबल का वितरण

 रजौन, बांका : बढ़ती ठंड को देखते हुए बीडीओ राजकुमार पंडित ने प्रखंड मुख्यालय आईटी भवन प्रसाल परिसर में सोमवार को गरीब निःसहायों, अपंगों के बीच कंबल का वितरण किया है। बीडीओ ने प्रखंड के 18 पंचायत में से तीन-तीन गरीब अपंगों को शामिल करते हुए 54 कंबल का वितरण किया है। बीडीओ राजकुमार पंडित ने बताया विकास मित्रों के माध्यम से गरीब अपंग, निस्सहाय व्यक्तियों की पहचान करवा कर दिया गया है। गरीब लोगों के बीच कंबल वितरण के क्रम में प्रखंड नाजिर अनिल कुमार सिंह, प्रखंड प्रधान सहायक मोहम्मद हसनैन फारुकी एवं विकास मित्र अशोक दास, राजेश कुमार, निरंजन हरिजन निराला, पियूष वाजपेयी, मनोज, रुद्र नारायण, पंकज, ललिता, सुभद्रा, सुलोचना, कलावती, रीता, मंजुला एवं परमानंद प्रभाकर पहचान कर कंबल वितरण कार्यक्रम में सहयोग करे थे। बीडीओ ने बताया जरूरत पड़ने पर जिला से और मांग की जा रही है।


रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments