जीविकोपार्जन को लेकर जन जागरूकता के लिए पुलिस प्रशासन एवं जीविका के अधिकारी बामदेव एवं फुदकीपुर गांव पहुंचकर जगाया अलख

जीविकोपार्जन को लेकर जन जागरूकता के लिए पुलिस प्रशासन एवं जीविका के अधिकारी बामदेव एवं फुदकीपुर गांव पहुंचकर जगाया अलख

रजौन, बांका : शराबबंदी को प्रभावी बनाने के लिए गुरुवार को प्रखंड स्तरीय आयोजित बैठक संपन्न कराने के उपरांत पुलिस प्रशासन जीविका अधिकारियों के साथ बामदेव एवं फुदकीपुर पहुंच कर शराब कारोबारियों, तस्करों के घर पर डोर-टू-डोर पहुंचकर शराब के धंधे को छोड़कर जीविकोपार्जन के लिए जीविका अधिकारियों द्वारा जीविका समूह के माध्यम से जोड़ने का आश्वासन दिया गया है। इस अभियान में पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार, रजौन थानाध्यक्ष प्रदीप पासवान रजौन नवादा दोनों थाना के चौकीदार दफादार एवं जीविका प्रखंड बीपीएम संजीव कुमार सिंह, जीविका एरिया कोऑर्डिनेटर रंजीत कुमार, जीविका सीसी पूनम पंडित, अनिता कुमारी, रूपा कुमारी सहित अन्य जीविका के पंचायत, प्रखंड स्तरीय एवं गांव स्तर पर स्वयं सहायता समूह के जीविका दीदी आदि शामिल थे। जीविका बीपीएम संजीव कुमार सिंह ने बताया बामदेव बिंद टोला सहित अन्य स्थानों पर एवं फुदकीपुर गांव पहुंच कर शराब बनाने, बेचने तस्करी करने आदि शराब से संबंधित कार्य को छोड़कर शराबबंदी कानून को और प्रभावी बनाने के ख्याल से शराब के स्थान पर जीविकोपार्जन के लिए अन्य तरह की सुविधाओं की जानकारी देते हुए स्वयं सहायता समूह जीविका के माध्यम से जोड़ने की बात कही। इस क्रम में शराब के कई ठिकानों पर छापेमारी भी किया गया। छापेमारी के क्रम में बामदेव एवं फुदकीपुर गांव में करीब 150 लीटर देसी महुआ निर्मित शराब के भटिया को ध्वस्त करते हुए शराब बिनिष्ट किया गया है। थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने बताया कि जन जागरूकता अभियान के माध्यम से दोनों गांव टोली के लोगों को प्रेरित करते हुए शराब के स्थान पर जीविका के माध्यम से जीविकोपार्जन के लिए जुड़ने के लिए कहा है। थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने बताया वैसे राजावर बस्ती में छापेमारी के क्रम में अरविंद राम को 10 लीटर देसी महुआ निर्मित शराब के साथ जब्त करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। इस छापेमारी अभियान में एंटी लिकर प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सहित सशस्त्र बल आदि कैंप कर रहे थे। शराब के पुराने मामले में चकसफया गांव के पांडव दास को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments