दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट। शंभुगंज (बांका) : सोमवार को नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख सुमन कुमार सुमन ने कार्यालय का पदभार ग्रहण किया इसके पहले विधिवत रूप से प्रमुख कार्यालय का उदघाटन जिला परिषद अध्यक्ष सुनील कुमार,सुमन कुमार सुमन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया वहीं बीडीओ प्रभात रंजन , सीओ अशोक कुमार सिंह,सीडीपीओ चंचला कुमारी , बीइओ आमोद कुमार,एमओ रजनीश झा,कल्याण पदाधिकारी संजीत कुमार के अलावे जदयू जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार,प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर कुमार,राजीव रंजन ने प्रमुख को बूके एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया प्रमुख सुमन कुमार सुमन ने कहा कि आम जनताओं का समस्याओं का समाधान करना पहली प्राथमिकता होगी कोरोना गाइड लाइन की उड़ी धज्जियां - नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख जैसे ही मुख्यालय में प्रवेश किए ,साथ में समर्थकों की भीड़ लग गई जिसमें कोरोना प्रोटोकाल का कोई खयाल नहीं रहा इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बीडीओ,सीओ ने अथक प्रयास किए,लेकिन निरर्थक रहा जबकि आइटी परिसर में प्रखंड प्रशासन द्वारा कोरोना जांच शिविर लगाई गई जिसमें प्रखंड के दो कर्मी सहित तीन लोगों मे संक्रमण की पुष्टि हुई इसके बाद भी भीड़ बेकाबू हो गया बीडीओ प्रभात रंजन ने कहा कि आमलोगों को कोरोना संक्रमण की गंभीरता को समझने की जरूरत है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...