दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : शनिवार को की गई वहीं मुख्य रूप से पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार राव,उत्पाद निरीक्षक प्रमोद कुमार,प्रखंड प्रमुख सुमन कुमार सुमन सीओ अशोक कुमार के अलावे मद्य निषेध के कर्मी मौजूद थे बैठक में उपस्थित मुखिया,सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने शराब पर एक श्वर से पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया जहां छत्रहार मुखिया अनिता मिश्रा ने कहा कि छत्रहार पंचायत शराब तस्करी का हब बन गया है सुबह से लेकर शाम तक शराबियों की जमघट रहती है यह काम बगैर पुलिस कर्मियों की मिलीभगत से नहीं हो रहा है वहीं गुलनी पंचायत के मुखिया मीनू सिंह ने कहा कि शराबबंदी के बाद अधिकांशतः युवाओं का रूझान कोरैक्स इत्यादि अन्य मादक कफ सीरप पर है बताया कि प्रतिबंध के वाबजूद भी लगभग मेडिकल स्टोर पर कोरेक्स जैसी नशीली सीरप की बिक्री हो रही है कुर्मा सरपंच तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि कुर्मा पंचायत में तो शाम ढलते ही चौक -चौराहे पर नशेड़ियों का जमघट लग जाता है,और देर शाम तक पीने-पीलाने का दौर चलता है आश्चर्य तो यह है कि थाने को सूचित करने के बाद भी रूचि नहीं लेते हैं,बल्कि दिखावे के लिए गश्ती वाहन दौड़ा देते हैं सभी जनप्रतिनिधियों के सुनने के बाद पुलिस निरीक्षक सुबोध राव एवं उत्पाद निरीक्षक प्रमोद कुमार ने कहा कि इसके लिए उत्पाद विभाग के टोल फ्री नंबर पर काल करें , तुरंत कार्रवाई होगी सभी चौकिदारों को भी निर्देश दिया कि इस पर नजर रखते हुए अविलंव सूचना दें , अन्यथा कार्रवाई होगी।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...