हथियार से लैश लुटेरों ने बाइक सवार फाइनेंस कर्मी के साथ की लूटपाट

हथियार से लैश लुटेरों ने बाइक सवार फाइनेंस कर्मी के साथ की लूटपाट

रजौन, बांका : रजौन थाना क्षेत्र के पुनसिया-अजीत नगर सड़क मार्ग पर अजीत नगर पहाड़ की तराई के समीप शनिवार को देर रात्रि दो बाइक पर हथियार से लैस चार लुटेरों ने एक बाइक सवार के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार अमरपुर के एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत मुंगेर जिले के बरियारपुर निवासी अजीत कुमार शनिवार को देर रात्रि अमरपुर से इंग्लिशमोड़-पुनसिया सड़क मार्ग होते हुए अपने ससुराल बाराहाट थाना अंतर्गत बढ़ौना गांव के लिए आ रहा था।इसी क्रम में रास्ते में दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद अपराधियों ने ओवरटेक करने के बाद अजीत नगर पहाड़ की तराई के समीप उसे रोका गया।उसके बाद उसके बाइक से चाभी निकाल कर उसके पास से मोबाइल,पर्स और बैग जबरदस्ती ले लिया। उसके बाइक को अपराधी खुद चलाते हुए पहाड़ के पीछे लेते गया और उसके साथ करीब डेढ़ घंटे तक मारपीट भी की गई। किसी तरह अपराधियों से पीड़ित बचते हुए वहां से भाग निकला।जिसके बाद नयाडीह गांव के समीप पुलिस गश्ती गाड़ी देखकर उसने घटना की सूचना दी,लेकिन जब तक पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे तब तक अपराधी फरार हो चुके थे। थाने में दिए आवेदन में पीड़ित अजीत कुमार ने बताया है कि उसके पर्स से 5800 रुपए नगद, एक सोना का चकती लेने के साथ-साथ मोबाइल से 5 हजार रुपए ट्रांसफर भी कराया गया हैं। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस छानवीन में जुट गई है।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments