बांका: चांदन उच्च विद्यालय मैदान में सीएसए के तत्वाधान में खेले जा रहे बीएल मोदी मेमोरियल क्रिकेट चैंपियनशिप बुधवार को दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए।
आयोजन समिति द्वारा दर्शको से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की खास अनुरोध के बाद कोविड संक्रमण के मद्देनजर काफी कम दर्शकों के बीच खेले गए पहले मैच में चांदन की जूनियर टीम राइजिंग स्टार्स ने दक्षिणी बारने के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर 18.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 214 रन बनाए। राइजिंग स्टार्स की तरफ से युवा खिलाड़ी जमशाद अंसारी ने शानदार शतक लगाते हुए 62 गेंद पर 13 छक्कों की मदद से 118 रन की पारी खेली। लड़खड़ाती हुई शुरुआत के बाद दक्षिणी बारने की टीम 5 विकेट गिर जाने के बाद विष्णुदेव के 23 और मुकेश के नाबाद 87 रन की पारी की मदद से 18.2ओवरों में लक्ष्य प्राप्त कर 4 विकेट से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश पा लिया।मुकेश को मैन ऑफ द मैच का खिताब नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य छोटेलाल भगत की तरफ से दिया गया। साथ ही उनकी तरफ से जामशाद, मुकेश और विष्णुदेव सभी को 500 रु नकद देकर उत्साहित किया गया।जबकि दूसरे क्वार्टरफाइनल में किंग्स एलेवन बिरनिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गौरीपुर की टीम 9 विकेट खोकर सिर्फ 77 रन ही बना पाई। शुरुआत में एक समय लड़खड़ाती हुई बिरनिया की टीम ने ये लक्ष्य 10 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। रंजन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एमपी नेशनल पब्लिक स्कूल के संचालक हीरालाल कुमार की तरफ से दिया गया।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...