राजावर पंचायत में ग्राम सभा आयोजित कर पंचायत वासियों को विकास से संबंधित योजनाओं की दी जानका

राजावर पंचायत में ग्राम सभा आयोजित कर पंचायत वासियों को विकास से संबंधित योजनाओं की दी जानका

रजौन, बांका : वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिए पीपीसी को लेकर सबकी योजना सबका विकास अभियान के तहत ग्राम पंचायत विकास जीपीडीपी तैयार किए जाने को लेकर ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर डेटा प्रविष्टि के लिए प्रखंड के पंचायत मुख्यालयों पर ग्राम सभा राजावर पंचायत मुख्यालय परिसर में मुखिया बबीता देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई है। पंचायत के मुखिया बबीता देवी ने पंचायत वासियों को नव वर्ष की बधाइयां दी। ग्राम सभा के क्रम में पंचायत के सभी गांव टोले से आए पंचायत वासियों सरकार द्वारा दी गई योजनाओं से संबंधित दिशा निर्देश को प्रदर्शित किया। पंचायत मुखिया बबीता देवी ने ने सबकी योजना सबकी विकास से संबंधि 28 जनवरी के ग्राम सभा पंचायत से संबंधित योजना को लेने के उपरांत ध्वनिमत से पास किया जाएगा। मुखिया ने पंचायत वासियों को बढ़ते ठंड एवं कोरोना के खतरे से निपटने के लिए सबको सावधान करते हुए घर में रहने जरूरत पड़ने पर बिना मास्क का बाहर नहीं निकलने आदि की सलाह दी है। पंचायत वासियों को ध्यान में रखते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों का जीवन प्रमाणीकरण कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से विधवा, दिव्यांग, लक्ष्मी बाई, अपाहिज कुष्ठ अभी पेंशनरों का कराने का आश्वासन दिया है। आम सभा में प्रखंड से अधिकृत आईटी अभिषेक कुमार, मुखिया पति सह उप प्रमुख अवधेश यादव, पंचायत सचिव बालकृष्ण प्रसाद यादव, पंचायत रोजगार सेवक जितेंद्र कुमार, आवास सहायक अभिषेक, विकास मित्र पंकज कुमार, वार्ड सदस्य प्रियंका देवी, प्रमिला, साजन, पंकज सिंह, अवधेश यादव सहित वार्ड सदस्य एवं पंच सदस्य आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments