मकर संक्रांति के अवसर पर खरवा गांव में खेला गया क्रिकेट टूर्नामेंट

मकर संक्रांति के अवसर पर खरवा गांव में खेला गया क्रिकेट टूर्नामेंट

रजौन, बांका : मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर खरवा ग्राउंड पर सुधांशु राज उर्फ सिट्टू राजबब्बर सिंह द्वारा भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट दो टीम मुरादपुर बनाम नीमा के बीच खेला गया। नीमा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में 183 रन बनाए। जवाब में मुरादपुर की टीम 114 रन पर सिमट गई। नीमा की ओर से सलामी बल्लेबाज प्रभाष 19 गेंदों में 34 रन और राजा रमन्ना 31 गेंदों पर 92 रन बनाए। प्रभाष और राजा रमन्ना की ताबड़तोड़ 55 गेंदों पर 126 रनों की साझेदारी हुई। गौतम इलेवन नीमा के विजेता की ओर से राजा रमन्ना को जीत के बाद नगद राशि 5 हजार एवं मैन ऑफ-द-मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

रिपोर्ट:,केआर राव 

Post a Comment

0 Comments