बच्चों के मुद्दों पर मुखिया ने लिया संज्ञान, बैठक कर समस्याओं के समाधान के लिए की गई चर्चा

बच्चों के मुद्दों पर मुखिया ने लिया संज्ञान, बैठक कर समस्याओं के समाधान के लिए की गई चर्चा

रजौन, बांका : प्रखण्ड क्षेत्र के धौनी-बामदेव पंचायत के पंचायत भवन में मुखिया अनुपम कुमारी की अध्यक्षता में कोरोना काल में बच्चों के सुरक्षा और संरक्षण के लिए पंचायत भवन में रविवार को एक बैठक रखी गई। बैठक में राष्ट्रीय बाल कन्या दिवस के उपलक्ष्य में जेएमएस किशोरी ग्रुप के द्वारा सौपे गए माँग पत्रों और सुझाव पर चर्चा किया गया। बच्चों के साथ चर्चा हर महीने हो इसके लिए कदम उठाए जाएं। इस क्रम में बाल संरक्षण समिति के गठन और प्रशिक्षण पर चर्चा की गई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पंचायत सभा में बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य, पलायन, साफ-सफाई इत्यादि पर भी चर्चा किया जाए। एक व्हाट्सएप समूह बनाया जाए जिसमें बच्चों को हो रही परेशानियों और निराकरण के सुझाव दिए जा सके एवं पठन कार्य में सुगमता हो। इस बैठक में उपमुखिया राजीव रजक, सरपंच बाबुली देवी, सभी वार्डों के नवनिर्वाचित सदस्यगण, प्रथम संस्था के प्रखंड समन्वयक सुधांशु शेखर, जिला समन्वयक पंकज कुमार, मुखिया पति टिंकू सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments