रजौन प्रखंड वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति सचिव संघ के सदस्यों ने बीडीओ को सौंपा मांग पत्र

रजौन प्रखंड वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति सचिव संघ के सदस्यों ने बीडीओ को सौंपा मांग पत्र

रजौन, बांका: वार्ड प्रबंधन एवं क्रियान्वयन समिति सह बिहार वार्ड सचिव संघ की ओर से सोमवार को राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालयों में बैठक के उपरांत राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र अपने-अपने प्रखंड के बीडीओ को सौंपा गया है। इसी कड़ी में सोमवार 3 जनवरी को रजौन प्रखंड वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति बिहार वार्ड सचिव संघ की आवश्यक बैठक मुख्य सड़क मार्ग स्थित कुटिया परिसर में संघ के प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक के उपरांत बिहार वार्ड सचिव संघ के प्रखंड स्तरीय सदस्यों ने रजौन प्रखंड आईटी भवन परिसर पहुंचकर बीडीओ राजकुमार पंडित को मांग पत्र सौंपा गया है। वार्ड सचिव संघ प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार, सुनील कुमार, प्रवीण कुमार, शशि, मोहम्मद अब्दुल, राजकुमार भारती, राकेश कुमार सिंह, दिनेश यादव, राम भजो यादव, राजीव कुमार, विभास कुमार, रामप्रकाश यादव, मोहम्मद अब्दुल गफूर आदि ने प्रखंड मुख्यालय आईटी भवन के सामने बीडीओ राजकुमार पंडित को मांगपत्र सौंपते हुए कहा कि हम लोग बिना वेतन का 2017 ईस्वी से वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति सचिव का काम करते आ रहा हूं। इस स्थिति में अनुभव के आधार पर सेवा विस्तार होना अनिवार्य है। संघ के सदस्यों ने बताया हाईकोर्ट में मामला दर्ज कराई गई है। जिसकी सुनवाई 6 जनवरी को होने जा रही है। आगे बताया आज पूरे बिहार के प्रखंड मुख्यालयों पर बैठक के उपरांत मांग पत्र बीडीओ के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम दिया जा रहा है। इस मौके पर बिहार वार्ड सचिव संघ रजौन प्रखंड के सदस्यों ने आईटी भवन के बाहर अपनी एक सूत्री मांगों को लेकर आवाज बुलंद कर रहे थे। इस अवसर पर महिला वार्ड सचिव सदस्या खुशी रानी, ममता, संगीता देवी, करुणा देवी, रिंकू कुमारी, अर्चना कुमारी, सुमन कुमारी आदि शामिल थी। बीडीओ ने मांग पत्र लेते हुए बिहार वार्ड सचिव संघ के सदस्यों को अग्रतर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments