गृह विभाग के आदेश के बाद भी रजौन में ग्राम सभा होने का सिलसिला लगातार है जारी

गृह विभाग के आदेश के बाद भी रजौन में ग्राम सभा होने का सिलसिला लगातार है जारी

रजौन, बांका : कोरोना के तीसरी लहर के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार के गृह विभाग ग्रामसभा को तत्काल अगले आदेश तक स्थगित कराने का आदेश जारी किया गया है। गृह विभाग के आदेश पर बिहार सरकार पंचायती राज विभाग उपसचिव नजर हुसैन ने भी ग्राम सभा को अगले आदेश तक स्थगित करने का आदेश जारी किया है। इसके बाद भी शुक्रवार 7 जनवरी को रजौन पंचायत भवन परिसर में मुखिया रंजना देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में उपस्थित पंचायत सचिव राजेंद्र कुमार चौधरी, उप मुखिया सतीश प्रसाद यादव सहित सभी वार्ड, पंच सदस्य एवं पंचायत के सभी वार्डों से वार्ड वासी आए हुए थे। ग्राम सभा में वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिए पीपीसी को लेकर सबकी योजना सबका विकास अभियान के तहत ग्राम पंचायत विकास जीपीडीपी तैयार किए जाने को लेकर ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर डेटा प्रविष्टि आदि की जानकारी पंचायत वासियों को दी गई। पंचायत मुखिया रंजना देवी एवं पंचायत सचिव राजेंद्र कुमार चौधरी ने बताया दूसरी ग्राम सभा 29 जनवरी को आयोजित की जाएगी। जिसमें सबका योजना सबका विकास से संबंधित प्राप्त आवेदनों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए ग्राम सभा में ध्वनिमत से प्रस्ताव पास किया जाएगा।पंचायत  मुखिया रंजना  देवी ने पंचायत वासियों को नव वर्ष की बधाइयां दी। ग्राम सभा के क्रम में पंचायत के सभी गांव टोले से आए पंचायत वासियों सरकार द्वारा दी गई योजनाओं से संबंधित दिशा निर्देश को प्रदर्शित किया। पंचायत मुखिया देवी ने सबकी योजना सबकी विकास से संबंधि 29 जनवरी के ग्राम सभा पंचायत से संबंधित योजना को लेने के उपरांत ध्वनिमत से पास किए जाने की बात कही है। मुखिया ने पंचायत वासियों को बढ़ते ठंड एवं कोरोना के खतरे से निपटने के लिए सबको सावधान करते हुए घर में रहने जरूरत पड़ने पर बिना मास्क का बाहर नहीं निकलने आदि की सलाह दी है। पंचायत वासियों को ध्यान में रखते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों का जीवन प्रमाणीकरण कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से विधवा, दिव्यांग, लक्ष्मी बाई, अपाहिज कुष्ठ सभी पेंशनरों का कराने का आश्वासन दिया है। आम सभा में मुखिया, पंचायत सचिव एवं उप मुखिय के अलावे डाटा एंट्री ऑपरेटर मेघा कुमारी, पंचायत रोजगार सेवक शैलजानंद झा, विकास मित्र राजेश कुमार, वार्ड सदस्य मुकेश कुमार, जितेंद्र कुमार, ललन कुमार सिंह, वकील दास सहित वार्ड सदस्य एवं पंच सदस्य आदि उपस्थित थे। बीडीओ राजकुमार पंडित ने बताया कि बिहार सरकार पंचायती राज विभाग के उप सचिव का पत्र आलोक में आयोजित ग्राम सभा को अगले आदेश तक स्थगित किया जा रहा है।

रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments