विद्युत ऊर्जा चोरी के मामले में रजौन एवं सकहारा विद्युत स्टेशन के कनीय अभियंता ने रजौन एवं नवादा सहायक थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी

विद्युत ऊर्जा चोरी के मामले में रजौन एवं सकहारा विद्युत स्टेशन के कनीय अभियंता ने रजौन एवं नवादा सहायक थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी

रजौन, बांका : विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी दल का गठन 22 जनवरी शनिवार को किया गया था। रजौन में गठित छापेमारी दल में रजौन विद्युत प्रशाखा कनीय अभियंता राजीव रंजन, सकहारा विद्युत प्रशाखा कनीय अभियंता राजाराम प्रसाद, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा रजौन मानव बल उदय कांत पंझा, चंदन रविदास, पिंटू पासवान एवं सकहारा के मानव बल नवल किशोर सिंह, बिहार रंजन, राजेश कुमार, साकेत राज आदि शामिल थे।छापेमारी दल रजौन टीम द्वारा घुटिया गांव के रीता देवी के विरुद्ध पहले का बकाया सहित 20 हजार 887, परमानंद यादव 17 हजार 816, शीला देवी 16 हजार 807 एवं भगवानपुर गांव के अशोक साह पर 15 हजार 982 रुपए का फाइन किया गया है।इस प्रकार सकहारा विद्युत स्टेशन कनीय अभियंता राजाराम प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी टीम द्वारा रानी टीकर गांव के हृदय यादव 15 हजार 554, नवादा बाजार के राजेश कुमार 23 हजार 206 एवं सकहारा गांव के विभीषण गोस्वामी 23 हजार 206 रुपए का जुर्माना के रूप में नवादा सहायक थाने में मामला दर्ज कराई गई है।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments