दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज ( बांका ) : थाना क्षेत्र में शराब तस्करी का खेल थम नहीं रहा है इस क्रम में शुक्रवार की शाम क्षेत्र के बेलसीरा गांव से पुलिस ने चार बोतल विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जब्त शराब की सभी बोतल 750 एमएल का रायल चैलेंजर का है गिरफ्तार तस्कर सागर रंजक है गिरफ्तारी अनि उपेंद्र तिवारी ने बेलसीरा गांव से किया थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत ने बताया कि तस्कर सागर को बांका जेल भेजा गया इससे पहले भी सागर रजक शराब तस्करी के मामले में जेल की हवा खा चुका है जेल से छूटने के बाद फिर तस्करी के धंधे में जूट गया गांव में हमेशा शराबियों का जमघट होने लगा जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी होने लगी किसी ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया जिस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई शराब तस्करी का खेल क्षेत्र के लगभग गांव में हो रहा है ।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...