वेतन विसंगति को लेकर धरना पर डटे हैं कॉलेज कर्मी

वेतन विसंगति को लेकर धरना पर डटे हैं कॉलेज कर्मी

रजौन, बांका : वेतन विसंगति मामले को लेकर स्थानीय डीएन सिंह महाविद्यालय परिसर में शुक्रवार को चौथे दिन भी शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी धरना पर डटे रहे। धरना का नेतृत्व कर रहे डी एन सिंह महाविद्यालय के आईआरपीएम विभाग के विभागाध्यक्ष संजय प्रसाद सिंह ने बताया कि धरना कार्यक्रम की जानकारी पूर्व में दे दिए जाने के बाद भी महाविद्यालय प्रशासन द्वारा इस दिशा में पहल नहीं की गई यही कारण रहा कि अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करते हुए धरना जारी है। आगे उन्होंने कहा कि जिन कर्मियों को वर्ष 2003, 2004, 2005 एवं 2006 से नियमित वेतन मिल रहा है उन्हें भी वार्षिक वृद्धि का लाभ वर्ष 1996 से दिया जा रहा है अन्य शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों की भांति वार्षिक वृद्धि का लाभ पाने के लिए वर्तमान प्रभारी प्राचार्य को लगातार वर्ष 2018 से ही लिखित आवेदन दिया जा रहा है। इधर महाविद्यालय प्रशासन द्वारा आगामी शासी निकाय की बैठक में मुद्दा रखने की बात कह कर टाल दिया जाता है। कनीय कर्मी को वरीय कर्मी से अधिक वेतन दिया जा रहा है। धरना कार्यक्रम में इतिहास विभाग के व्याख्याता डॉ. नवीन कुमार सिंह, वाणिज्य संकाय के व्याख्याता डॉ. गंगाधर सिंह, ग्रामीण अर्थशास्त्र के व्याख्याता डॉ. प्रमोद कुमार चौधरी के अलावे निरंजन कुमार सिंह, विजय प्रसाद सिंह, अंगद कुमार, मनोज चौधरी आदि शामिल हैं।
रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments