शंभूगंज (बांका): प्रखंड में पीएचइडी विभाग से बनाई गई पेयजल योजना की स्थिति ठीक नहीं है प्रखंड के करसोप , गुलनी , मालडीह , कुर्मा सहित अन्य पंचायतों में पीएचइडी द्वारा जलमीनार का निर्माण हुआ है जिसमें गुलनी पंचायत के वार्ड संख्या चार , पांच , छह , सात एवं आठ के ग्रामीण पिछले कई वर्षों से पानी पीने के लिए तरस रहे हैं करसोप के खपड़ा गांव में जलमीनार बने तीन साल बीत गए , लेकिन आज तक आपूर्ति नहीं हुई वहीं मालडीह पंचायत में पीएचइडी विभाग के नीर - निर्मल परियोजना के तहत विश्व बैंक द्वारा एक करोड़ की राशि से जलमीनार बनाया गया मालडीह सहित अन्य गांव में पेयजल की कमी नहीं है , लेकिन अव्यवस्था के कारण जल की बर्बादी हो रही है उक्त पंचायत के वार्ड संख्या सात में जगह - जगह पाइप फट जाने के कारण रोजाना सैकड़ों लीटर पेयजल की बर्बादी हो रही है वहां के ग्रामीण प्रमोद सिन्हा , सीताराम ठाकुर , बमबम ठाकुर , गुदो ठाकुर सहित अन्य ने बताया कि एक तो जल की बर्बादी दूसरा सड़क पर जलजमाव से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बताया कि जलजमाव की स्थिति सावन - भादो माह से कम नहीं है इससे सड़क पर पैदल - पांव चलना भी मुश्किल है इससे अधिक नरकीय जीवन और क्या हो सकती है मेंटनेंस के नाम पर हो रही खानापूर्ति - ग्रामीणों ने बताया कि मेंटनेंस के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है जिस वजह से जगह - जगह पाइप लिकेज हो गया है ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद भी विभाग कुछ ध्यान नहीं देती है इस संबंध में विभाग के कनीय अभियंता मिंटू कुमार ने बताया कि पाइप लिकेज से कम लोग नलिका खुला छोड़ देते हैं जिससे जलजमाव की स्थिति उत्पन्न है बताया कि पंप संचालक से बात की जाएगी ,जल्द ही समस्या समाधान होगा वहीं जेई ने गुलनी पंचायत में तकनीकि कारणों से जलापूर्ति नहीं होने की बात कही।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...