पुनसिया रेलवे संघर्ष समिति की बैठक में विभिन्न मांगों को लेकर उठी आवाज

पुनसिया रेलवे संघर्ष समिति की बैठक में विभिन्न मांगों को लेकर उठी आवाज

रजौन, बांका : प्रखण्ड क्षेत्र के पुनसिया दुर्गा मंदिर प्रांगण में रविवार दोपहर रेलवे संघर्ष समिति पुनसिया हाल्ट से संबंधित विभिन्न विषयों पर राजेंद्र आजाद की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक का आयोजन पुनसिया रेलवे हॉल्ट को स्टेशन बनाने एवं कई ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर हुआ। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने अपनी-अपनी बात रखी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैभव एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री रेणू देवी से मिलकर समस्याओं के समाधान के लिए 2 सदस्य टीम राजेंद्र आजाद एवं युवा समाजसेवी अनुप कुमार को जिम्मेवारी सौंपी गई। बैठक के दौरान ओड़हारा पंचायत के मुखिया प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि भागलपुर-दुमका रेलखंड पर रिवेन्यू की दृष्टिकोण से देखा जाए तो पुनसिया स्टेशन बनने से रेलवे को फायदा ही होगा, पुनसिया हॉल्ट को स्टेशन का दर्जा देने के साथ-साथ भिन्न-भिन्न ट्रेनों के ठहराव के लिए भी पुनसिया रेलवे संघर्ष समिति लंबे समय से संघर्ष कर रहा है, जब तक पुनसिया हॉल्ट को स्टेशन का दर्जा नहीं मिल जाता है तब तक संघर्ष जारी रहेगा। वहीं संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेंद्र आजाद ने बताया कि गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने आश्वासन दिया है कि जल्द पुनसिया स्टेशन का विकास एवं विभिन्न ट्रेनों के ठहराव के लिए वरीय पदाधिकारी से बात कर समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा। बैठक में ओड़हारा पंचायत के मुखिया प्रवीण कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य प्रदीप कुमार मंडल, एडवोकेट सुनील राय, युवा समाजसेवी अनुप कुमार, बबलेश केशरी, अनिल शर्मा, सच्चिदानंद केशरी, अमरनाथ केशरी, अरुण केशरी, प्रकाश यादव, अशोक यादव, अनिल रजक, प्रमोद मंडल, रवि शंकर यादव, डॉ. भैरव प्रसाद मंडल आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments