भू-विवाद में हुए मारपीट मामले में आधे दर्जन व्यक्तियों पर थाने में मामला हुआ दर्ज

भू-विवाद में हुए मारपीट मामले में आधे दर्जन व्यक्तियों पर थाने में मामला हुआ दर्ज

रजौन, बांका : सिंहनान पंचायत रामपुर ग्राम निवासी उद्यानंद मिश्र ने जमीन का रसीद के मामले में घर घुसकर मारपीट के आरोप में गांव के ही अपने योगेश चंद्र मिश्र, दिगंबर मिश्र, विशंभर मिश्र, नवीन कुमार मिश्र, सुभाष चंद्र मिश्र को गंदी गंदी गाली एवं लाठी-डंडों से मारपीट करने के आरोप में रजौन थाने में आरोपित किया है। विद्यानंद मिश्र ने अपने दर्ज मामले में बताया है कि उक्त व्यक्तियों द्वारा गंदी गंदी गाली एवं लाठी डंडे से मारपीट के क्रम में बेटी के कान का सोने का बाली खींच लिया गया है। बेटी के साथ भी मारपीट करने का आरोप लगाया है। दर्ज मामले में उद्यानंद ने बताया है कि 9 जनवरी को 2.50 बजे उक्त लोग मेरे घर पर जमीन का रसीद मांगने आया था। मेरे पास जमीन का रसीद नहीं रहने वजह से नहीं दे सके। इसके विरोध में उक्त लोगों ने गंदी गंदी गाली देते हुए लाठी-डंडों से मारपीट करने लगा। बेटी द्वारा विरोध करने पर सोने का कान का बाली भी खींच लिया गया। थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने थाने रामपुर गांव के उद्या नंद मिश्र के बयान पर मामला दर्ज करते हुए उक्त लोगों को आरोपित किया गया है।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments