नियोजित शिक्षकों के वेतन विसंगति आदि मांगों को लेकर शिक्षक संघ के नेताओं ने स्थापना डीपीओ से की भेंट

नियोजित शिक्षकों के वेतन विसंगति आदि मांगों को लेकर शिक्षक संघ के नेताओं ने स्थापना डीपीओ से की भेंट

रजौन, बांका : सेवा पूर्व प्रशिक्षित  शिक्षकों को भी 15 प्रतिशत वृद्धि का लाभ देते हुए भुगतान आदि मांग को लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल जिला इकाई बांका अपने नव वर्ष में शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु निरंतर प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार 7 जनवरी को जिला सचिव राम बिलास सिंह ने सेवा पूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों को भी 15 प्रतिशत वृद्धि का लाभ दिलाने हेतु जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सह जिला शिक्षा पदाधिकार पवन कुमार से मुलाकात कर चर्चा की है।चर्चा के उपरांत बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल की ओर से मांग पत्र भी सौंपा गया है। बिहार गजट 2021 और उपसचिव शिक्षा विभाग के पत्रांक- 1816/12-11-21 के आलोक में उक्त मांग की गई हैं। उक्त मांग पत्र आवेदन को डीपीओ स्थापना ने सहज स्वीकार करते हुए आगे की करवाई के लिए प्रेषित किया। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल्य जिला सचिव रामविलास सिंह ने बताया कि अन्य समस्याओं के समाधान हेतु संघ मूल प्रयासरत हैं। इस मौके पर साथ में बांका प्रखंड इकाई अध्यक्ष भैरव प्रसाद चौधरी साथ थे। उक्त आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला मीडिया प्रभारी बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल बांका प्रमोद कुमार ने दी है।

रिपोर्ट: केआर राव 


Post a Comment

0 Comments