लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य देने से संबंधित भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति के नाम बीडीओ को सौंपा मांग पत्र

लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य देने से संबंधित भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति के नाम बीडीओ को सौंपा मांग पत्र

रजौन, बांका: किसानों को अपनी उपज का लाभकारी मूल्य आदि मांगों को लेकर रजौन प्रखंड के नीमा काली मंदिर हाट परिसर में भारतीय किसान संघ जिला इकाई की बैठक 3 जनवरी को जिला अध्यक्ष शुकदेव प्रसाद राव की अध्यक्षता में संपन्न हुई थी। बैठक के प्रथम सत्र में किसानों को अपनी उपज का लाभकारी मूल्य दिलाने को लेकर 10 जनवरी तक गांव में जन जागरण अभियान चलाने पर विचार विमर्श किया गया था। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य परमानंद चांदवाला ने बताया किसानों को लाभकारी मूल्य दिलाने के उद्देश्य 11 जनवरी को देश के सभी प्रखंड मुख्यालयों में धरना कार्यक्रम रखा गया है। इसकी सफलता को लेकर दक्षिण बिहार प्रांत कार्यकारिणी समिति सदस्य विजय कुमार सिंह, रमेश सत्यार्थी, बिहार दक्षिण प्रांत उपाध्यक्ष बलराम शर्मा, महामंत्री पवन कुमार सिंह सहित भारतीय किसान संघ के नेताओं ने किसानों को अपनी वाजिब मांग को लेकर यह 11 जनवरी को प्रखंड मुख्यालय में आयोजित धरना कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कहा गया था। कोरोना वैश्विक महामारी एवं सरकार के गाइड लाइन के अनुरूप धरना कार्यक्रम को स्थगित करते हुए सिर्फ 11 जनवरी मंगलवार को नवनिर्वाचित भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष विद्याधर सिंह एवं  जिला संरक्षक सह पूर्व जिला अध्यक्ष शुकदेव प्रसाद राव के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य देने से संबंधित मांग पत्र बीडीओ राजकुमार पंडित को सौंपा गया है। इस मौके पर जिला कार्यकारिणी सदस्य निरंजन कुमार, उमेश प्रसाद सिंह एवं विजय प्रसाद सिंह प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे। जिला अध्यक्ष विद्याधर सिंह एवं संरक्षक सुखदेव प्रसाद राव ने बताया कि 11 जनवरी को आयोजित धरना कार्यक्रम को कोरोना वैश्विक महामारी काल सरकार के गाइडलाइन के अनुरूप स्थगित करते हुए सिर्फ राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र बीडीओ राजकुमार पंडित को सौंपा गया है।

रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments