चोरों ने चुराई समरसेबुल मोटर एवं छड़

चोरों ने चुराई समरसेबुल मोटर एवं छड़

कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट

 कटोरिया (बांका)  रविवार रात अज्ञात चोरों ने कटोरिया बाजार के बैलोनी रोड स्थित आम के बगीचा से समरसेबुल मोटर, बिजली तार, स्टार्टर एवं डेढ़ क्विंटल छड़ चोरी कर ली। पीड़िता बगीचा मालिक कटोरिया बाजार निवासी स्व गजाधर मोदी का पुत्र गौरी मोदी का बताया गया है। पीड़ित के अनुसार रविवार रात चोर चाहरदिवारी को फांदकर अंदर घुस गए तथा मौके से मोटर, उसके सामान एवं शेड निर्माण के लिए रखी छड़ चुराकर ले गए। घटना की जानकारी सुबह बगीचा जाने पर हुई। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित द्वारा थाना में आवेदन नहीं दिया गया हें।

Post a Comment

0 Comments