रजौन इंडियन इलाहाबाद बैंक एवं प्रखंड मुख्यालय के कर्मी लगातार हो रहे हैं कोरोना पॉजिटिव,स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुनः कराया गया सैनिटाइजेशन

रजौन इंडियन इलाहाबाद बैंक एवं प्रखंड मुख्यालय के कर्मी लगातार हो रहे हैं कोरोना पॉजिटिव,स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुनः कराया गया सैनिटाइजेशन

रजौन, बांका:  रजौन प्रखंड में तीसरी लहर की चपेट में आना प्रारंभ हो गया है। यही कारण है कि अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय, रजौन थाना चौक इंडियन इलाहाबाद बैंक, प्रखंड मुख्यालय आईटी भवन सहित आमजन दर्जनों की संख्या में सेंपलिंग जांच में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने को लेकर प्रखंड वासियों में हड़कंप मचना प्रारंभ हो गया है। मालूम हो रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी सहित कई अन्य एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मी, रजौन इंडियन इलाहाबाद बैंक के मैनेजर, सहायक मैनेजर, कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय की पांच बालिका सहित कई लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। यही कारण है स्वास्थ्य विभाग की साफ सफाई दल द्वारा रजौन इंडियन बैंक, आईटी भवन सहित इर्द गिर्द बाजार की दुकानों आदि को सैनिटाइज किया गया है। इस मौके पर एंबुलेंस चालक मदन यादव सुपरमैन सिंटू कुमार आदि तत्पर दिख रहे थे। स्वास्थ प्रबंधक राजेश रंजन ने बताया मंगलवार को भी चिन्हित स्थानों पर 15 से 18 वर्ष उम्र के किशोर किशोरियों को कोवैक्सीन एवं प्रिकॉशन के ख्याल से कोरोना का तीसरा डोज के रूप में बूस्टर डोज लगाया गया है। स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन ने बताया जिन लोगों का दूसरा डोज लेने से नौ माह पूरा हो चुका है वैसे स्वास्थ्य कर्मियों, सरकारी कर्मियों, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस कर्मियों, शिक्षकों एवं सरकारी कर्मियों को लगाया जा रहा है।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments