दहेज हत्या के मामले में पिता ने नवादा सहायक थाना में दर्ज कराई मामला

दहेज हत्या के मामले में पिता ने नवादा सहायक थाना में दर्ज कराई मामला

रजौन, बांका: भागलपुर के इशाकचक मुहल्ले के रामदेव तांती ने नवादा सहायक थाना में दहेज हत्या से संबंधित मामला दर्ज कराई है। दर्ज मामले में बताया है अपनी पुत्री की शादी हिंदू रिती रिवाज से तीन लाख रुपए देकर नवादा-खरौनी पंचायत अंतर्गत रानीटीकर गांव के धर्मेंद्र उर्फ विकास मंडल से 2020 में की गई थी। शादी के बाद से एक लाख और दहेज की मांग की जा रही थी। नहीं देने पर दहेज को लेकर प्रताड़ित करना प्रारंभ कर दिया। इसी कड़ी में 30 दिसंबर 2021 को मारपीट कर बुरी तरह से मरणासन्न पर छोड़ दिया गया था। जिसकी मौत इलाज के क्रम में 5 जनवरी 2022 को हो गई है। इस आरोप में मृतका के पिता ने पति धर्मदास उर्फ विकास मंडल, सास, भैसूर विनोद मंडल, विनोद मंडल की पत्नी एवं ससुर जलधार मंडल को आरोपित किया गया है। नवादा सहायक थानाध्यक्ष मोहम्मद नसीम खां ने मामला दर्ज करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी प्रारंभ कर दी है। सभी आरोपी घर छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments