कब होगा कई साल से अधूरा आंगनबाड़ी भवन 

कब होगा कई साल से अधूरा आंगनबाड़ी भवन 

 बांका : चांदन प्रखंड भर में आधे दर्जन से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र राशि उठाव के बाबजुद आज तक अधूरा पड़ा हुआ है। इस पर पूर्व के जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा भी जल्दी पूरा कराने का बीडीओ पर दवाव बढ़ाया गया था। जिस कारण कुछ आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण भी पूरा हो सका है। इसके बाबजुद आधे दर्जन केंद्र आज भी या तो सिर्फ नींव तक या कुछ लिल्टन तक पड़ा हुआ है। जिसमे कुछ केंद्र का निर्माण का संवेदक को बीडीओ के सरकारी जीप चालक को बनाया गया था। जिसपर आज तक कोई कार्यवाई नही हो सकी। जिस कारण वह अधूरा है। इस अधूरे आंगनबाड़ी केंद्र में सबसे बदतर स्थिति चांदन पंचायत के पारडीह केंद्र की है।जिसमे लिल्टन तक का काम होने के बाबजुद पूरा नही हो सका है।जबकि इसके निर्माण के लिए कनोदिया में जमीन मिली है। वही निर्माण शुरू किया गया था।वही एक आंगनबाड़ी केंद्र गौरीपुर पंचायत के जुगड़ी गांव की है। जहां सिर्फ नींव ही तैयार कर छोड़ दिया गया है। जबकि योजना की राशि का उठाव लगभग हो चुका है। इस सारे अधूरे आंगनबाड़ी केंद्र के अभाव में कई केंद्र भाड़े के मकान में जबकि कई झोपड़ी में चल रहा है। इस संबंध में बीडीओ राकेश कुमार औऱ प्रमुख रवीश कुमार ने बताया कि पूर्व के सभी अधूरे योजना की सूची तैयार की जा रही है।सबसे पहले उसे पूरा कराने का काम होगा। जिसने भी राशि का उठाव किया है। उसे काम पूरा करना है।



Post a Comment

0 Comments