पुलिस ने दो बालू तस्कर को किया गिरफ्तार

पुलिस ने दो बालू तस्कर को किया गिरफ्तार

 दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट



शंभुगंज ( बांका ) : थाना क्षेत्र का प्रतिबंधित बदुआ नदी का गढ़ीमोहनपुर बालू घाट से चोरी - छिपे बालू उत्खन्न करने के मामले में पुलिस ने दो बालू तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बालू तस्कर गढ़ीमोहनपुर गांव का शेखर सिंह एवं दूसरा पौकरी गांव का अभय सिंह बताया जाता है।  शुक्रवार की रात दोनों तस्करों की गिरफ्तारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत सहित अन्य पुलिस बलों ने किया। बताया जाता है कि शनिवार को दोनों तस्करों को जेल भेजा गया। उक्त घाट से बालू उठाव की शिकायत पर तीन दिन पूर्व सअ नि उमेश सिन्हा ने गढ़ीमोहनपुर एवं पौकरी गांव के एक दर्जन बालू तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। उसी के आलोक में यह गिरफ्तारी हुई है।शेष आरोपी  तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है।  पुलिस की इस कार्रवाई से बालू तस्करों में हड़कंप मच गया है ।


Post a Comment

0 Comments